बरेली में 200 हिंदू परिवारों ने घरों के बाहर क्यों लगाए पलायन के पोस्टर्स
May 28, 2022, 21:36 PM IST
बरेली की दरगाह आला हजरत के पास रह रहे करीब 200 से ज्यादा हिंदुओं ने अपने घरों के बाहर पलायन के पोस्टर्स चस्पा किए हुए हैं. इनका आरोप है कि दरगाह आला हजरत के लोग यहां रास्ता खोलना चाहते हैं, जिसके विरोध में ये हिंदू परिवार खड़े हो गए तो दरगाह की तरफ से उनको मकान बेचकर चले जाने की धमकी भी मिल रही है.