इस लड़की का सपना हुआ सच, Taylor Swift के साथ मिली ग्रेजुएशन की डिग्री
May 30, 2022, 12:36 PM IST
वीडियो में किरण नाम की लड़की ग्रेजुएशन पासआउट ड्रेस और कैप में नजर आ रही है. उसे टेलर स्विफ्ट को देखने का मौका मिला, जिसने वही ग्रेजुएशन गाउन और टोपी पहनी हुई है, जब वह यांकी स्टेडियम के अंदर चल रही थी, जहां समारोह आयोजित किया गया था. किरण का कहना है कि यह ऐसा है कि जैसे उनका कोई सपना सच हो गया है.