Holi 2023: देश में इन जगहों पर नहीं मनाते होली, श्राप और बुरे इतिहास से जुड़ी हैं वजह
Mar 07, 2023, 13:10 PM IST
Holi 2023: होली का त्योहार देशभर में लगभग हर जगह बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं देश में कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां होली नहीं मनाई जाती. ये थोड़ा हैरान करने वाला लगेगा लेकिन ये सच है. कहीं किसी श्राप के डर से तो कहीं किसी पुराने बुरे इतिहास की वजह से होली का त्योहार मनाना बैन है. आइए हम आपको देश की ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताते है जहां नहीं मनाई जाती होली साथ ही इसके पीछे की वजह भी.