UP के Shahjahanpur की `जूता मार` होली देख आप भी रह जाएंगे हैरान, जानें क्यों निकलतात है`लाट साहब` का जुलूस
Mar 07, 2023, 11:45 AM IST
Uttar Pradesh के Shahjahanpur में हर साल होली के दिन ‘जूता मार होली’ भी खेली जाती है. इस दौरान ऐतिहासिक 'लाट साहब' का जुलूस निकाला जाता है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहती है। आइए बताते हैं क्यों निकलता है ये जुलूस और क्या है इस होली से जुड़ी मान्यता.