Holi 2023: राशि के अनुसार अपने लकी कलर से खेले होली, पंडित जी से जानें अपना शुभ रंग
Mar 08, 2023, 08:35 AM IST
Holi 2023: 8 March को धुलेंडी यानी रंग खेलने वाली होली है. जीवन में रंगों का बहुत महत्व होता है. वहीं ज्योतिष शास्त्र में हर राशि के लिए एक शुभ रंग होता है. आइए पंडित किशन माहेश्वरी से जानते हैं, कौन सा रंग किस राशि के लिए शुभ होता है.