Ujjain Mahakal Temple में भस्म नहीं बल्कि 40 Quintal फूलों से भगवान के साथ खेली गई होली, आपने देखी क्या?
Mar 07, 2023, 10:50 AM IST
Holi 2023: Ujjain के Mahakaleshwer Temple में सोमवार को अनूठे पारंपरिक अंदाज में होली मनाई गई.वैसे तो यहां भस्म आरती काफी मशहूर है लेकिन Falgun में फूलों की होली भी बहुत अनोखी होती है, इस बार होलिका उत्सव पर 40 Quintal Flowers के साथ बाबा महाकाल संग होली खेली गई और ये नजारा देखने लायक रहा. आपने देखा क्या.