Holika Dahan 2023 पर आसमान में देखें Worm Moon का अद्भुत नजारा, जानें क्यों है खास
Mar 07, 2023, 17:30 PM IST
Holi 2023 की धूम देश में हर जगह देखने को मिल रही है. ऐसे में आपको हम ये भी बता दें कि इस बार की होली खगोलीय नजरिए से भी खास होने वाली है क्योंकि होली के ठीक एक शाम पहले यानी होलिका दहन (Holika Dahan 2023) पर आसमान में वर्म मून (Worm Moon) दिखाई देगा. आइए बताते हैं कैसा होता है ये नजारा और क्यों है ये खास.