Holi 2023: होली के जैसे हैं ये त्योहार,टमाटर से लेकर Wine तक इन सबसे करते है हुड़दंग
Mar 06, 2023, 17:35 PM IST
International Holi: होली के त्योहार का सभी लोग पूरे साल इंतजार करते हैं. होली के दौरान रंगों के साथ ही मिट्टी और कीचड़ का प्रयोग तो आप सबने कहीं न कहीं जरूर देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के अलग-अलग देशों में भी होली से मिलते-जुलते कई त्योहार मनाए जाते हैं.