हॉलीवुड सिंगर Doja Cat के लुक को देख आपको भी याद आ जाएंगे भूल भुलैया के छोटे पंडित
Jan 25, 2023, 13:15 PM IST
Paris Fashion Week 2023 में Doja Cat के रेड अवतार ने लोगों को अपनी ओर इस कदर खींचा की नजरें हटाना ही मुश्किल हो गया. Doja Cat का ये अतरंगी अवतार तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 30 हजार क्रिस्टल शरीर पर चिपका कर पेरिस फैशन वीक में पहुंची.