गर्मी से बचने के लिए होम्योपैथिक डॉक्टर ने लगाया देशी जुगाड़, देखिए ये आनोखी Car
Apr 18, 2023, 20:10 PM IST
Gobar Car: गर्मी से बचने के लिए होम्योपैथिक डॉक्टर ने देशी जुगाड़ लगाया. ये अनोखी कार मध्यप्रदेश के सागर के रहने वाले डाक्टर सुशील सागर की है. और ये कोई कलर नहीं बल्कि गोबर है जिसे डाक्टर सुशील ने अपने कार पर लगा दिया. भीषण गर्मी से बचने के लिए ये अनोखा प्रयोग किया. डाक्टर सुशील सागर जिले के जरूवाखेड़ा आरोग्य सेतु स्वास्थ्य केंद्र में होम्योपैथिक पद्धति से इलाज करते हैं.