Child Viral Song: तोतली आवाज में बच्चे ने गाना बेहतरीन गाना, घोड़े ने की इंसानों जैसी हरकत, लोग हैरान
Horse Dance On Child Song: संगीत हर किसी को लुभाता है. बच्चा हो चाहे बूढ़ा हर कोई संगीत सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाता है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि जानवरों को भी संगीत से खासा लगाव है. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे के तोतली आवाज में गाए गाने पर घोड़ा झूमता नजर आया.