घोड़े ने महिला को लगा लिया गले, वीडियो आपको इमोशनल कर देगा
Sep 17, 2022, 22:55 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की चुपचाप शांत होकर बैठी हुई है और काफी इमोशनल लग रही है. इस दौरान उसके पास में दो घोड़े भी मौजूद हैं. इनमें से एक घोड़ा अपने मुंह से महिला को अपनी ओर खींचता है और गले लगा लेता है. फिर क्या, महिला रो देती है, उसके आंसू निकलने लगते हैं.