खुद को शीशे में देख भड़क गया घोड़ा, तेजी से दौड़ गया बाहर
Jul 29, 2022, 21:40 PM IST
वीडियो में दिखाया गया है कि एक काला घोड़ा एक छोटी झोपडीनुमे कमरे में शीशा देख रहा है. शीशा बहुत छोटा है फिर भी उसने घोड़े की शक्ल साफ देखी जा सकती है. ये घोड़ा बड़े आश्चर्य से खुद की शक्ल इस आईने में देखता रहता है और थोड़ी देर बाद तेज़ी से बाहर की ओर दौड़ जाता है.