घुड़सवार से साइक्लिस्ट्स की पल्टन का सामना, आगे देखें हुआ क्या?
Jul 07, 2022, 17:40 PM IST
दोस्तों और परिजनों का एक ग्रुप साइकिलिंग करने कंट्री साइड ट्रेल पर निकला था. नदी किनारे बने 'डिजायर पाथ' पर साइकिल दौड़ाते वक्त साइकिल सवारों का सामना घोड़े पर सवार सामने से आ रहे कुछ लोगों के साथ होता है. साइकिल पर आ रहे लोगों को देखकर एक घुड़सवार अपना रास्ता बदलते हुए डिजायर पाथ के बगल से गुजरता दिखाई देता है. इसी बीच दूसरा घुड़सवार तेज रफ्तार में आते वक्त अपना रास्ता नहीं बदल पता है और उसके सामने साइक्लिस्ट्स के बीच से गुजरने लगता है. साइकिल के झुंड को आता देख घोड़ा विचलित हो उठता है और साइक्लिंग कर रही एक महिला को टक्कर मारते हुए डिजायर पाथ के नीचे की तरफ भागने लगता है. वहीं साइकिल चला रही महिला लुढ़ककर साइकिल से नीचे गिर जाती है तो घोड़ा चला रहा शख्स भी नीचे गिर जाता है. महिला को इस हादसे में चोट भी लग जाती है.