`गाड़ी पाछे, गाड़ी पर` परफॉर्म कर रहीं प्रांजल दहिया को देख दीवाने हुए जा रहे फैंस
Oct 30, 2022, 21:00 PM IST
अपने लुक और गानों से हमेशा छाई रहने वालीं प्रांजल दहिया एक और हरियाणवी हिट सॉग लेकर आई हैं. उनका गाना गाड़ी पाछे गाड़ी हाल ही में यूट्यूब पर अपलोड हुआ है, जिसके बाद ये गाना काफी ट्रेंड कर रहा है. अपने इसी गाने को प्रमोट करतीं प्रांजल का ये लुक बेहद जुदा नजर आ रहा है.