पंजाबी गाने `दिल विच वस दी तू` पर प्रांजल दहिया के जबरदस्त इशारे, फैंस को भा गया मस्त अंदाज
Aug 25, 2022, 22:55 PM IST
हरियाणा और पंजाब की देसी गर्ल और बेहतरीन डांसर प्रांजल दहिया ने हाल ही में एक डांस वीडियो शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. प्रांजल के पंजाबी गाने 'दिल विच वस दी तू' पर मस्त इशारे फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं.