Desi Jugaad House: 4 फुट जगह में बना डाला 3 मंजिला मकान, देखें कैसे?
Desi Jugaad House: मकान बनाने से पहले कई तरह से दिमाग लगाते हैं. शहर में अधिकतर लोग फ्लैट में रहते हैं क्योंकि घर खरीदना सबके बस की बात नहीं एक ऐसा ही मकान का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देसी जुगाड़ से बने मकान का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है इंजीनियर ने 4 फुट जगह में तीन मंजिला इमारत बड़े जुगाड़ से बना दिया है.