डिलीवरी बॉय का वीडियो वायरल, आप भी देखें और बताएं अपना रिएक्शन!
Jul 13, 2022, 16:05 PM IST
डिलीवरी बॉय एक शख्स का सामान पहुंचाने आया था. सामान को घर की चौखट पर रखी कुर्सी पर जैसे ही डिलीवरी बॉय रखकर वापस जाने लगता है, वैसे ही बगल की कुर्सी पर उसकी नजर पड़ती है. बगल में रखी कुर्सी पर अलग-अलग कंपनी के लिए काम कर रहे डिलीवरी पर्सनल के लिए खाने- रिफ्रेशमेंट का सामान रखा हुआ था. डिलीवरी बॉय इस तोहफे को देखकर बेहद खुश हो जाता है. वो अपने लिए कुछ चॉकलेट्स और सॉफ्ट ड्रिंक लेकर वहां से नाचता गाता निकल जाता है.