Houthis Hijack India-Bound Ship Video: इजराइल-हमास जंग के बीच हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से एक कार्गो शिप गैलेक्सी लीडर जहाज को हाइजैक कर लिया था. जब इसे जब्त किया गया, तब यह जहाज तुर्की से भारत आ रहा था.अब इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.