Camels Climb Sand Dunes: रेत के टीले में चढ़ाई है बेहद मुश्किल, देखें ऊंट कैसे पार करते हैं ये रास्ता?
Camels Climb Sand Dunes: ऊंट रेगिस्तान में बिना पानी खाना के सर्वाइव कर सकता है. रेतीले इलाकों में आपने ऊंटों को देखा होगा लेकिन क्या कभी रेत का टीला चढ़ते देखा है या कभी सोचा है कि आखिर वो विशाल टीलों को कैसे पार करते होंगे. नहीं देखा तो इस वीडियो में देख लीजिए. वायरल वीडियो में देखें ऊंट कैसे रेत के टीले पर चढ़ाई करता है.