Nainital Forest Fire: नैनीताल के जंगल में आग बेकाबू, IAF MI-17 Helicopter ऐसे कर रहा पानी की बौछार
Uttarakhand Forest Fire: गर्मी बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड के जंगलों में आग विकराल रूप लेने लगी है. नैनीताल-भवाली रोड पर पाइंस के जंगलों में भीषण आग की चपेट में जंगल का बड़ा हिस्सा और आईटीआई भवन आ गया है. आग बुझाने के लिए वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद.