Iran Hijab: क्या कट्टरपंथी माहौल के बीच ईरानी महिलाओं ने `आजादी` का रास्ता निकाल लिया!
Sep 29, 2022, 22:50 PM IST
इस्लामिक क्रांति के बाद से बढ़ी रूढिवादिता के साथ अब तक ईरान की महिलाएं तालमेल बिठा पाने में खुद को असहज महसूस कर रही हैं और इसी दौरान इस देश में देखते-देखते कई 'अनकहे' बदलाव आए, जिनका जिक्र ईरान पर लिखी गई एक मशहूर किताब में हुआ है. इस किताब को लिखने वाली ईरानी मूल की ब्रिटिश पत्रकार रमिता नवई ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. जिसमें कहा गया है कि ईरान की सरकार ने भले ही कपड़ों को लेकर कई पाबंदियां लागू की हुई हों लेकिन महिलाओं ने इसकी काट अपने तरीके से खोज निकाली है. क्या है ये पूरी जानकारी, इस रिपोर्ट में देखिए.