कपड़ों से हुआ था अथिया शेट्टी और KL राहुल की लव स्टोरी का खुलासा, जानिए कैसे मिला था कपल?
Jan 23, 2023, 15:55 PM IST
KL राहुल-अथिया शेट्टी की शादी सुर्खियों में है, दरअसल कपल साल 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहा है. वहीं आपके मन में भी इस कपल को देख कर ये ख्याल जरूर आया होगा की आखिर ये एक दूसरे से मिले कैसे और इनकी लव स्टोरी कैसे शरू हुई.