coconut Rope: Factory में ऐसे बनती है नारियल की रस्सी, Making देख रह जाएंगे हक्का-बक्का
Oct 27, 2023, 16:04 PM IST
coconut Rope: आपने कपड़े की और तार की रस्सी तो बहुत देखी होगी. पर क्या कभी आपने नारियल की रस्सी देखी है ? अगर नहीं तो आज देख लीजिए. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पहले नारियल के छिलके को सुखाकर फिर उसे फैक्ट्री में रस्सी बनाई जा रही है. देखें वीडियो..