Frog Swallowed King Cobra: OMG! मेंढक ने निगल लिया आधा किंग कोबरा, हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल
सोशल मीडिया में आपने खतरनाक सांप के वीडियो देखा होगा. सांपों को अक्सर आपने मेढक का शिकार करते देखा होगा लेकिन ये क्या यहां सांप खुद शिकार हो गया. वायरल वीडियो में एक विशाल मेंढक ने खतरनाक किंग कोबरा को निगलते दिखाई दे रहा है. कोबरा का आधा शरीर हालांकि बाहर निकला हुआ है. इस वीडियो को देख लोग दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं.