पत्नी को खुश करने के लिए बनवाया 7 करोड़ का मंदिर, मिलिए नए जमाने के ‘शाहजहां’ से
Feb 26, 2023, 14:46 PM IST
एक जमाने में शाहजहां ने बेगम मुमताज के प्यार और उसकी याद में ताजमहल बनवाया था. वहीं अब नए जमाने के शाहजहां ने अपनी पत्नी के प्यार में मंदिर बनवा डाला है. वहीं ये मंदिर कुछ लाख रुपये में नहीं बना बल्कि इसे बनाने में कुल 7 करोड़ की लागत आई है.