लड़की के ठुमके देख पति तालियां बजाता दिखा, पत्नी ने ऐसा दिया लुक
Aug 16, 2022, 13:20 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डांसर डांस कर रही है और उसके पास बैठा एक शख्स तालियां बजा रहा है. वो बड़ा ही खुश नजर आ रहा है. लड़की भी ठुमके लगा रही होती है. इसी बीच उस शख्स की पत्नी उसे देखती है. वो बड़े गुस्से वाला लुक उसे देती है.