पत्नी के मायके जाने पर खुश से झूम उठा पति, वीडियो देख कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी
Jun 13, 2022, 11:15 AM IST
वीडियो में आप एक पति और पत्नी के जोड़े को देख सकते हैं. इस वीडियो में पत्नी अपने पति से कहती हैं, 'सुनो जी, मैं एक महीने के लिए मायके जा रही हूं.' यह सुनने के बाद पति खुशी से झूम उठता है. वह सिंगर कुमार सानू के 'तेरी इस अदा पे सनम मुझको तो प्यार आया' गाने पर डांस करने लगता है. सोशल मीडिया पर पति पत्नी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.