सड़क पर घूम रहे 4 साल के बच्चे पर 3 कुत्तों का अटैक, नोच-नोचकर ले ली जान | Dog Attack Video
Feb 21, 2023, 18:25 PM IST
Dog Attack: Hyderabad के बाग अंबेरपेट इलाके से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां आवारा 3 कुत्तों ने सड़क पर जा रहे 4 साल के मासूम बच्चे पर हमला कर दिया. कुत्ते मासूम को तब तक नोचते रहे, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। रविवार को हुई ये पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई। जिस मासूम को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया, उसका नाम प्रदीप था। वह एरुकुला बस्ती में रहने वाले गंगाधर का बेटा था।