हैदराबाद में Asaduddin Owaisi के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं BJP उम्मीदवार Madhavi Lata क्या कह रहीं हैं?c
Lok Sabha Election 2024: हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने दावा किया है कि वो चुनाव जीत रही हैं. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि- हमने कभी मुस्लिम महिलाओं को नहीं कहा आप बुर्का मत पहनो हमने उन्हें कहा है मजबूत बनो इस दौरान माधवी लता ने ओवैसी पर कई आरोप लगाए.