चलकर काम पूरा न हो तो फिसलकर काम करने में क्या हर्ज!
Jun 24, 2022, 14:15 PM IST
बारिश हो जाने के बाद एक लड़की किसी काम के चलते अपने घर से बाहर निकलती है. जमीन पर पानी देख लड़की को एक तरकीब सूझती है, जिससे वो बिना गिरे सड़क तक पहुंचने की कोशिश करती है. घर के सिक्योरिटी कैमरे में यह मजेदार वाकया रिकॉर्ड होता है, जिसमें लड़की जमीन पर पैरों के बल बैठकर फिसलते हुए सड़क किनारे पहुंचने की कोशिश करती है. छोटी सी ढलान पर लड़की कुछ ही पलों में तेजी से फिसलकर अपनी कार से जा भिड़ती है.