साथियों का हो सपोर्ट तो नहीं कुछ नामुमकिन, वायरल हुई बच्चों की ये सीख
Jul 22, 2022, 18:05 PM IST
वीडियो में किसी मार्शल आर्ट क्लास का सीन है. यहां एक बच्चा अपने पांव से एक बोर्ड को तोड़ने की कोशिश कर रहा है. वो इसे ठीक से नहीं कर पाता, लेकिन वहां मौजूद उसके साथियों में से कोई भी हंसता नहीं है, बल्कि वे उसे सपोर्ट करते हैं. बच्चे से फिर भी ये नहीं हो पाता और एक प्वाइंट पर वो रोने भी लगता है, फिर वहां मौजूद दोस्त उसे चीयर करते रहते हैं और कहते हैं कि वो सब कर सकता है और फिर अगले ही पल बच्चा एक हार्ड किक से बोर्ड को दो टुकड़े में तोड़ देता है.