IIFA Awards 2023: इन बॉलीवुड Stars ने UAE में की IIFA Awards की शुरुआत
May 29, 2023, 17:41 PM IST
IIFA Awards 2023: IIFA 2023 का आयोजन Abu Dhabi के Yes Island पर किया जा रहा है. इसका आयोजन दो दिन के लिए हो रहा है 26 और 27 मई को. इस प्रतिष्ठित Awards Function में सलमान खान समेत कई हस्तियां शामिल हो रही हैंं. मालूम हो कि बीते साल इस इवेंट(Iifa Awards) को सलमान खान ने होस्ट किया था. सलमान के साथ रितेश देश्मुख और मनिष पॉल भी मौजूद थे लेकिन IIFA Awards 2023 को विक्की कौशल और अभीषेक बच्चन होस्ट कर रहें है.