आप भी दौड़ाएं दिमाग के घोड़े, जादू से कम नहीं ये वायरल वीडियो
Jul 17, 2022, 14:20 PM IST
सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ वीडियोज दिमाग चकरा देते हैं, जिन्हें एक बार देखने के बाद भी लोग बार-बार देखने को मजबूर हो जाते हैं और अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाकर इस गुत्थी को सुलझाने में लग जाते हैं. वीडियो में जमीन पर पड़े फूल को शख्स जैसे ही छूता है, तो वो धूल की तरह मिटने लगता है, ऐसा लगता मानो जैसे वो कोई रंगोली हो. वीडियो में आगे शख्स के हाथ की एक उंगली पेड़ के तने में बदलती नजर आती है, जो किसी जादू से कम नहीं लगता.