Cyclone Fengal Update: तमिलनाडु में फेंगल तूफान का अलर्ट, देखें कितना खतरनाक?
नेहा सिंह Sun, 01 Dec 2024-11:35 pm,
तमिलनाडु में फेंगल तूफान का अलर्ट जारी कर दिया गया है. तट से तूफान टकराया है और तूफान ने दिशा बदल लिया है. फेंगल तूफान का असर अब देखा जा रहा है भारी बारिश हो रही है लोगों को घर से बाहर ना निकलने की सलाह प्रशासन ने दी है.