Animal की Success Party में Ranbir Kapoor के साथ पहुंची Alia लेकिन `भाभी-2` ने लूट ली महफिल
फिल्म एनिमल की सक्सेस पार्टी में सितारों का जमावड़ा दिखा. यहां रणबीर कपूर अपनी रियल वाइफ और एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ पहुंचे. लेकिन यहां भी जब भाभी-2 यानी तृप्ति डिमरी की एंट्री हुई तो वो सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं. वहीं अब पार्टी के ये वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं.