ग्रेट डेन ने सिखाया कैसे करें अपने साथी को शांत, देखिए और सीखिए कैसे संभलता है घर!
Jun 28, 2022, 16:15 PM IST
घर का मालिक अपने दोनों कुत्तों की मस्ती को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा होता है. वीडियो में छोटा कुत्ता, ग्रेट डेन को परेशान करता दिखाई देता है. ग्रेट डेन अपने दोस्त की हरकतों से तंग आकर छोटे कुत्ते की बोलती बंद कर देता है. जानिए कैसे?