परिवार के ऊपर टूटा कहर, वायरल वीडियो देख दंग रह जाएंगे
Jun 30, 2022, 14:15 PM IST
एक मां और बेटी खाली सड़क पर चल रहे होते हैं कि अचानक से तभी एक बिल्डिंग का मलबा उन पर गिरने लगता है. एलुमिनियम शेड के टूटने की आवाज सुनकर मां ऊपर की तरफ देखती है और खतरे का अंदाजा लगते ही अपनी बच्ची को लेकर वहां से भाग जाती है.