Budget 2024: यह लोग अपने ही बजट को देख लें, बजट में कुछ है ही नहीं- Pappu Yadav
Jul 25, 2024, 14:04 PM IST
केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "यह लोग अपने ही बजट को देख लें... बजट में कुछ है ही नहीं... स्वास्थ्य के लिए नहीं है, मनरेगा के लिए कुछ नहीं है, MSP के लिए कुछ नहीं है, OBC-ST और SC के लिए कुछ नहीं है तो बजट पर क्या चर्चा करेंगे?... सदन में जैसे को तैसा होगा... आपको(भाजपा) बहुमत नहीं मिला है, आपने जबरदस्ती बहुमत लिया है।"