Ship Hijack Houthi Rebels: भारत आ रहे जहाज को हूती संगठन ने लाल सागर में किया हाइजैक!
Ship Hijack Houthi Rebels: गाजा पट्टी में युद्ध शुरू होने के बाद हूती विद्रोही लगातार इजरायल को निशाना बना रहे हैं.तुर्की से भारत जा रहे एक मालवाहक जहाज को यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में हाईजैक कर लिया है. जहाज पर विभिन्न देशों के चालक दल के करीब 50 सदस्य सवार हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा, "गैलेक्सी लीडर" पर कोई भारतीय नहीं है.