LAC पर चीन को सबक सिखाना चाहता है भारत! अमेरिका समेत इन देशों के साथ कर रहा है युद्धाभ्यास
Aug 19, 2022, 14:35 PM IST
एलएसी पर जारी तनाव के बीच चीन को सबक सिखाने के लिए भारत भी पूरी तरह से तैयार है. चीन को पाठ पढ़ाने के लिए भारत ने कई देशों के साथ युद्धाभ्यास तेज कर दिए हैं. भारतीय सेना युद्ध कौशल, दांव पेंच और युद्ध के नए-नए चाल को सीखने के लिए अलग-अलग देशों के साथ युद्दाभ्यास शुरू कर दी है. भारतीय सेना इस वक्त अमेरिका की स्पेशल फोर्सेज के साथ हिमाचल प्रदेश में मिलिट्री एक्सरसाइज में जुटी हुई है. इस एक्सरसाइज का नाम वज्र-प्रहार है. 21 दिनों तक चलने वाले इस एक्सरसाइज में दोनों देशों की स्पेशल फोर्सेज स्पेशल ऑपरेशन्स, काउंटर टेरेरिस्ट ऑपरेशन्स और एयर-बोर्न ऑपरेशन्स में हिस्सा लेंगी. इस मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान पर्वतीय इलाकों में पारंपरिक और गैर-पारंपरिक युद्ध-परिदृश्य का एक्सरसाइज किया जा रहा है.