तो पाकिस्तान से हार जायेगा भारत! तय लग रही है बाबर आजम की जीत
Sep 04, 2022, 07:20 AM IST
यूएई में खेले जा रहे एशिया कप के 15वें संस्करण का पहला चरण खत्म हो गया है और अब सुपर-4 स्टेज में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. जहां फैन्स के लिये भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला किसी तोहफे से कम नहीं है तो वहीं पर पहले मैच में हार का सामना करना वाली बाबर आजम की टीम के पास हिसाब चुकता करने का मौका भी होगा. वैसे तो भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज के दोनों मैचों में जीत हासिल कर सुपर-4 में प्रवेश किया है लेकिन इसके बावजूद सुपर-4 स्टेज में वो पाकिस्तान के सामने कमजोर नजर आ रही है. ऐसे में आइये एक नजर उन कारणों पर डालते हैं जिनकी वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले के राउंड-2 में बाबर आजम की टीम की जीत पक्की लग रही है.