भारतीय वायुसेना ने 21 मिनट तक PoK में की बमबारी, 200-300 आतंकी कैंप हुए बर्बाद
Feb 26, 2019, 13:00 PM IST
भारतीय वायुसेना ने आतंक के खिलाफ बहुत बड़ी कार्रवाई की है. एयरफोर्स के कई विमानों से सुबह करीब साढ़े तीन बजे एलओसी पार कर पीओके में बड़ी कार्रवाई की गई. वायुसेना ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया. भारतीय वायुसेना ने आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए करीब 1000 किलोग्राम बम का इस्तेमाल किया है. एयरफोर्स के मिराज 2000 विमानों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. सूत्रों के मुताबिक सेना ने पहली बार एलओसी पारकर कार्रवाई की है.