Vayushakti 2024: एयरफोर्स के विमानों ने पोखरण में दिखाया दम, अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया

आसिफ खान Sun, 18 Feb 2024-11:46 am,

Vayushakti-2024: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India-Pakistan Border) से सटे राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) के पास पोखरण (Pokhran) के एयर टू ग्राउंड रेंज (Air To Ground Range) में वायु शक्ति-2024 अभ्यास (Excercise Vayushakti-2024) का आयोजन किया. वायु शक्ति अभ्यास का अंतिम संस्करण 16 फरवरी, 2019 को आयोजित किया गया था. इस साल अभ्यास में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस, प्रचंड और ध्रुव सहित 121 विमान शामिल हुए. अभ्यास वायुशक्ति में भाग लेने वाले अन्य विमानों में राफेल, मिराज-2000, सुखोई-30 एमकेआई (MKI), जगुआर, हॉक, सी-130जे, चिनूक, अपाचे और एमआई-17 भी शामिल हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link