Gaganyaan Mission के लिए जमकर पसीना बहा रहे Astronauts, वायुसेना ने जारी किया वीडियो
IAF gaganyaan Astronauts video: वायुसेना ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें चार जवान जिम में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. बताया गया है कि ये जवान भारतीय वायुसेना के टेस्ट पायलट्स हैं.गगनयान देश का पहला मानवयुक्त मिशन है जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं.