सेना को मिली `नई आंख`! अब दुश्मनों के हर चाल की होगी सटीक वीडियो रिकॉर्डिंग
Aug 19, 2022, 15:35 PM IST
एलएसी पर जारी विवाद के बीच भारतीय सेना अब और मजबूत हो गई है. भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर्स को एक खास डिवाइस मिला है. इस डिवाइस के जरिए भारतीय सेना सीमा पर निगरानी के दौरान दुश्मन की हर एक चाल का अंदाजा पहले से लगा सकती है. इस डिवाइस के जरिए सीमा के पहरेदार बंकर और तोपखाने की लोकेशन तो जान ही सकते हैं साथ ही साथ सैनिकों की मूवमेंट की भी सटीक जानकारी इस डिवाइस के जरिए हासिल कर सकते हैं. इस छोटे से 'डाउनलिंक इक्विपमेंट' को स्वदेशी कंपनी ने तैयार किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस डिवाइस को भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को सौंप दिया है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर भारतीय सेना को इस डिवाइस की जरूरत क्यों पड़ी. तो दरअसल, चीन से जारी विवाद के बीच भारतीय सेना को पूर्वी लद्दाख से सटे इलाकों में चीन की हर हरकत पर पैनी निगाह रखना जरूरी था. जिसमें चीन के बंकर, कैंप, गन और मोर्टार लोकेशन की निगरानी बेहद जरूरी थी. वहीं भारतीय सैनिकों को चीनी सैनिकों और उनके मिलिट्री व्हीकल्स पर भी नजर बनाए रखने की जरूरत है.