Indian Army: ड्यूटी के दौरान सैनिकों को मिली सूखी रोटी, हंसते-हंसते बोला काटने के लिए आरी मिलेगी क्या? देखिए वीडियो
Soldiers Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भारतीय सैनिकों का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में इंडियन आर्मी के जवान खाना खा रहे हैं. इस दौरान खाना खाते समय एक सैनिक के हाथों से रोटी नहीं टूटती है, तो वह अपने साथी से हंसते हुए पूछते हैं कि इसे काटने के लिए आरी मिलेगी क्या? ये सुनते ही दूसरा साथी जवाब देते हुए कहते हैं- आज बाकी दिनों के मुताबिक रोटी काफी नरम बनी है. इस वीडियो को एक्स (X) पर (@RVCJ_FB) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. देखिए वीडियो