#indianembassy की सुरक्षा के लिए काबुल जाएंगी #Femalecommander
Apr 24, 2023, 16:50 PM IST
Afganistan Female Commander: भारतीय सेना अपने जज्बे और हिम्मत के लिए जानी जाती है पर इस बार अस्थिर हालातों के बीच भारतीय सेना की महिला कमांडो अफगानिस्तान जाएंगी. इन महिला जांबाजों को अफगानिस्तान में Indian Embassy की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा इनकी ट्रेनिंग हरियाणा के बेसिक ट्रेनिंग सेंटर (BTC) में हो रही है.