PAK की चाल पर BSF का प्रहार, ड्रोन के जरिए भारत भेजता था ड्रग्स
Feb 03, 2023, 21:30 PM IST
कंगाली और आर्थिक मंदी की मार झेल रहा पाकिस्तान अब भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक ओर जहां कंगाली के कुएं में गिरता जा रहा है वहीं दूसरी ओर वो अब भी भारत के खिलाफ नापाक चाल चल रहा है. लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस चाल को नाकमयाब कर दिया. दरअसल बीएसएफ ने खतरनाक ड्रग्स ले कर भारत में घूसे पाकिस्तानी ड्रोन को बीती रात मार गिराया.ये ड्रोन पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते खतरनाक ड्रग्स लेकर घुस रहा था.