Rail War Room की सुविधा कैसे और क्या काम करती है? इस वीडियो में जानिए
May 08, 2023, 21:55 PM IST
Rail War Room: दिल्ली के रेल भवन में 24x7 एक वॉर रूम चल रहा है जो जल्द से जल्द यात्रियों की शिकायतों पर काम कर रहा है. खास बात ये है कि इस रेल वॉर रूम पर रेल मंत्रालय और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की भी सीधी नजर रहती है. अब ये काम कैसे करती है और क्या करती है चलिए इसे भी जान लीजिए.